Best Feeling Sorry Shayari 2025: Whispers of Apology
Feeling Sorry Shayari turns out to be a beautiful vessel of sorrow and allows people to speak about their biggest regrets and need to make peace. It highlights the crude nature of human interrelationships rendering this subject timely to everyone who has experienced an emotional situation.
The article brings into view an understanding of the beauty and depth of the poem Feeling Sorry Shayari, the themes surrounding the poem, and the insights that might allow you to express your own feelings of regrets and lost love.
Feeling Sorry Shayari
माना हो गई गलती
पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!
सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम !!
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये !!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ !!
Maaf Kardo Shayari
वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।
कैसे आपको हम मनाएँ, बस एक बार बता दो मेरी जान,
मेरी गलती, मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान।
लगता है हमने आपका दिल दुखा दिया है,
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है।
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी,
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry!!
Feeling. Sorry Shayari
कैसे आपको हम मनाएँ, बस एक बार बता दो मेरी जान,
मेरी गलती, मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान।
जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर।

हुई है हमसे मोहब्बत में खता
तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर
अपना दिल साफ कर दो!
मैंने कब तुम्हारा ख़्याल नहीं रखा
देखो, मैंने तारे सजाये हैं।
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है ना,
तो कुछ देर बाद उनसे ज्यादा बुरा मुझे लगता है……!!!
Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari
मुझे माफ कर दो, दिल मेरा रो रहा है
तुम्हारे बिना ये जीवन अब थम सा गया है !!
कोई रूठा है हमसे की हम कुछ कहते नहीं
कैसे मनाएं जब वो हमें मिलते नहीं !!
सॉरी कहने के लिए खुद ही आया हूँ
पर देख कर तेरी नाराज़गी मैं घबराया हूँ !!
दिल से निकली एक ही सदा है
तुम्हारी माफ़ी ही मेरी दवा है !!
आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है
क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है !!
Hurt Sorry Shayari
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है !!
Sorry Shayari Hindi
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले,
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोड़ा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गई गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ।
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम,
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो मेरी जान
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफ़ी दे दो
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो!
Sorry Shayari For Gf
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।
गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
चाँद तो हमसे दूर है
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ है हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे
Sorry Shayari In English
Broke your trust, I feel the pain,
Please forgive me, let love remain.
My words were sharp, my actions wrong,
I’m sorry, I’ve missed you all along.
I hurt your heart, I see it now,
With folded hands, I ask you how.
One mistake, and tears you hide,
Forgive me, please, stay by my side.
Sorry’s a word, but feelings are deep,
I cry alone, I can’t even sleep.
I lost your smile with what I said,
Regret fills every tear I shed.
Your silence screams louder than me,
I beg for a chance, set my soul free.
Not a day goes by without regret,
Forgive me please, don’t ever forget.
I may be wrong, but I still care,
Say you forgive, if you dare.

My heart is heavy, filled with pain,
Without your love, it’s all in vain.
Mistakes I made, I can’t deny,
But losing you? I’ll surely die.
Sorry is small, but feelings are true,
Every heartbeat still beats for you.
I shattered the calm with words so rough,
Now healing your heart feels not enough.
Your tears are echoes of my mistake,
I’m sorry for every heart I break.
Sorry Shayari In Hindi
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो!
जो माफ कर देते हैं,
वो इंसान के रूप में देवता हैं!
तुमसे लड़ते हैं फिर,
तुम्हारे बारे में ही सोचते रहते हैं!
Sorry Na Babu
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो!
माफी मांगने रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
यूँ न रहो तुम हमसे खफा,
माफ कर दो हमको जरा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सजा!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से!
माना भूल हो गई है हमसे,
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नजरे उठा कर देखों हमें,
हम दौबारा ना करेंगे ये खता है कसम!
कितना उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही एक बार तो देख,
कोई बिखर सा गया है तेरे जाने से!
माफ करने के लिए
बड़ा दिल होना बहुत जरुरी होता है!
READ MORE: Best Narazgi Shayari in Hindi 😠 नाराजगी शायरी 2025
Meri Galti Ki Maafi Shayari
यूँ ना आप हमे नजर अंदाज करे,
हमसे हुई है गलती माफ करे,
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर,
अब अपना दिल साफ करे!
आप हँसते हुए ही अच्छे लगते हो,
हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करो,
मजा आता है आपको संताने में,
मगर आप रूठकर मान जाया करो!
तुम रोया ना करो जान,
मेरा भी आँसू निकल जाता है,
जब होते हो हमसे खफा,
तो मेरा दिल दहल जाता है!
झूठ एक बार बोलू
या बार बार झूट बोलू,
झूठ तो झूठ होता है,
जो मैंने बोला लेकिन,
तुम्हारा बुरा चाहने के लिए नहीं बोला !
Sorry Babu.
Sorry Shayari In Hindi
रूठने का हक है तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर !
गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry
आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry
वैसे तो दिल से नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें
पर हमारी धड़कनें रुक जाए तो Sorry !
सच्चा प्यार वही होता है
जो अपनी गलती ना होने पर भी
अपना रिश्ता बचाने के लिए
sorry बोल देता है !
Conclusion
Feeling Sorry Shayari itself is a strong feeling and it speaks deeply. With its truly poetic expression and heartfelt sentiment, Shayari gives a strong medium through which to express those sentiments.
That is either a time of regret or a desire for reconciliation, the fullness of sadness in beautiful form is captured by Shayari. Reading different works of the Shayari, readers will be able to find peace and relatability in their own experiences of regrets.
FAQS
Q1. What is Feeling Sorry Shayari?
Feeling Sorry Shayari is a poetic expression of regret, apology, and remorse. It helps convey heartfelt “sorry” emotions when simple words are not enough.
Q2. Why is Sorry Shayari important in relationships in 2025?
In 2025, emotional honesty matters more than ever. Sorry Shayari allows people to apologize sincerely and emotionally, helping mend misunderstandings and strengthen relationships.
Q3. Can I send Feeling Sorry Shayari to my loved one?
Yes, Feeling Sorry Shayari is perfect for sending to your partner, friend, or family member to express regret, guilt, and a genuine desire to make things right.
Q4. Are these Sorry Shayari suitable for deep emotional apologies?
Absolutely. These Shayari are crafted to express deep emotions, heartfelt apologies, and silent pain, making them ideal for meaningful reconciliation.
Q5. In which language is Feeling Sorry Shayari usually written?
Feeling Sorry Shayari is commonly written in Hindi, Urdu, and Hinglish, allowing emotions to flow naturally and connect deeply with the reader.







