Best Emotional Sad Shayari 2025: The Tale of a Broken Heart

Best Emotional Sad Shayari 2025: The Tale of a Broken Heart

The world of Emotional Sad Shayari presents a poignant glimpse into the soul’s struggles, offering comfort and companionship through words. With each verse, it sheds light on the complexities of sadness and heartbreak, making it a vital source of expression for countless individuals.

Sad Shayari in Hindi 

The issue of loss and nostalgia leads the Sad Shayari landscape in Hindi to 2025. The themes that inspire poetic ideas are personal lives, social transformation, and the social perception of love and relations.

Every Shayari is a mirror, through which one can see into the troubled soul of those people who can be lonely even when they are surrounded by people, so the Shayari is also a very important component of modern Hindi literature.

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल

मै तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम सूना सूना कर !

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह

उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे

अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं !!

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को

मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !!

चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा

नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते !!

Sad Love Shayri

Darta hoon kehne se keh mohabbat hai tumse,

Meri zindagi badal de ga tera iqraar bhi tera inkar bhi.

Sukhe honthon se hi hoti hain methi baatein,

Piyas jab bhujh jati hai toh lehje badal jate hain.

Tujhe jo maloom hote wafa ke rasmoo riwaj saare,

Muhabbaton mein humara qissa misaal hota kamal hota.

Aye dost mohabbat ke sadmay tanha hi uthane parte hain,

Rahbar toh faqat is raaste mein do gam sahara dete hain.

Sad Shayari😭 Life 2 Line

उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको

मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली !!

चहरे पर लाखो पहरे होते है

हसती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते है !!

कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर

वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर !

Sad Shayari😭 Life 2 Line

मुफ्त में नही सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर

बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है !!

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का

सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवां बैठे !!

Love Sad Shayari in Hindi

करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो

पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो !!

चार दिन आंखो में नमी होगी

मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी !!

तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं

बिन तेरे हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं !!

ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ

चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !!

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए

ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!

Sad Shayari😭 Life Girl

ना जाने कौनसी शिकायतों का

हम शिकार हो गए,

जितना दिल साफ रखा उतना

गुनाहगार हो गए।

ज़िंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,

क्या जुर्म है कुछ पता ही नही,

इतने हिस्सों में बट गई हूं मैं,

मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।

कभी मैने किसी को आजमाया ही नही,

जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नही,

किसी को मेरी भी कमी महसूस हो शायद

खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं।

ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,

जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,

मगर दिल बहुत रोता है..!!

Sad Shayari😭 Life Boy

शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना

यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है !!

न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की

वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की !!

जाने वह कैसे मुकद्दर की किताब लिख देता है

सांस गिनती की ओर खुवाइशे बे हिसाब लिख देता है !!

इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है

आधी दुनियां पागल आधी शायर बना रक्खी है !!

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है

जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है !!

Sad Shayari 

बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है !!

अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल !!

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को !!

Sad Shayari 

बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में
कभी बादलो से तो कभी आँखों से !!

जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए !!

Sad Shayari Girl

ना कोई वक्त है मेरे सोने का,

और ना कोई वक्त है मेरे रोने का,

कभी रोते-रोते सोते हैं हम तो

कभी सोते-सोते रोते हैं हम..!

वक़्त ने ख़ामोश रहना सिखा दिया,

हालात ने दर्द सहना सिखा दिया,

अब किसी की आस नही रही ज़िंदगी में,

तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया.!

ना रास्तों ने साथ दिया,

ना मंज़िल ने इंतजार किया..

मै क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर,

मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

Emotional Sad Shayari

तुमपर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है
हमे दोनो का इंतजार है !!

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!

शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात नहीं !!

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !!

Dosti Sad Shayari in Hindi

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!

दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है !!

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !!

Alone Sad Shayari in Hindi

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर !!

किस्मत कुछ ऐसी थी के चैन से जीने की हिम्मत ना हुई
जिसको चाहा वो मिला नही जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई !!

मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं
जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं !!

जब से गये हो तुम इन आँखों में बस रात ही रात है
तेरे बिना हर खुशी अधूरी हर ख्वाब में बस तेरी बात है !!

सैड शायरी हिंदी Girl

तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में,

मगर कभी किसी को बताया नही,

बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को,

अफ़सोस ऐसा शख़्स कभी कोई आया नही।

हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,

आदत है इसे मुस्कुराने की,

वो नादान क्या जाने

ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।

खामोशी से मतलब नही,

मतलब तो बातों का है,

दिन तो गुजर ही जाता है,

मसला तो रातों का है।

कितना दर्द होता है ना,

जब पूरी दुनिया को छोड़ कर,

किसी एक को सब कुछ मान लो,

और वो इंसान भी साथ छोड़ दे।

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !!

जानता हूँ तुम सो गई हो मुझे पढ़ते हुए
मगर मै रात भर जागूँगा तुम्हे लिखते हुए !!

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में !!

हजारो महफिले है और लाखो मेले है
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है !!

अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है !!

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!

we can also read: Best Emotional Sad Shayari 2025: New Collection

Sad Shayari😭 Life 2 Line Boy

लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर !!

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर
जो दिल के करीब लाया वही बेवफा निकला !!

रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे
करे तो फिर जिंदगी भर उसे जुदा ना करे !!

Life Sad Shayari

गुजर जायेगा ये दौर भी जरा सब्र तो रख,

जब खुशियाँ ही न रुकी तो गम की क्या औकात है..।।

तुम्हारे बात करने के ढंग से लग रहा है,

कि तुम अब किसी की बातों में आ चुके हो..।।

जिसे चाहा उसने कभी प्यार नहीं किया,

और जिसने प्यार किया उसे हम चाह नहीं पाए..।।

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,

बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी..।।

हमे प्यार के दो लफ्ज भी ना नसीब हुए और,

बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह हैं हम..।।

Sad Poetry In Hindi

बेवफाई का ताज तुम्हे मुबारक हो बड़े

इत्मीनान से खेले हो मेरे इस मासूम दिल से…।।

किसने कहा कि हम खुश नहीं हैं,

बस वो अलग बात है कि,

अब हम दिल में दर्द लेकर खुश है..।।

जो इंसान खामोश रहता है,

वो ना जाने कितने दर्द सहता है…।।

दिल का दर्द अक्सर मुस्कुराहट में छुपाना पड़ता है,

क्योंकि दुनिया हमारी सच्चाई नहीं समझती..।।

Sad Shayari Poetry

मोहब्बत की कसम खा के भी,

तूने हर वादा तोड़ दिया मेरे सामने,

अब तेरे बिना जीना ही है मेरा मकसद,

तेरी बेवफ़ाई से मिली हर चोट का हिसाब रखूँगा मैं..।।

वफादार थे हम तेरे लिए हर दम,

पर तेरे लिए वफ़ा मरने के बाद भी कम थी…।।

छोड़ना तो तुम मुझे पहले ही चाहते थे,

बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था…।। 

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,

आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,

पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,

तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..।।

Conclusion

Emotional Sad Shayari 2025 presents a new approach towards the enigmas of human feelings, which are connected with sadness and heart no longer existing. The verses incorporated the atmosphere of sorrow and desire in elegant patterns touching the readers with its wave of similarity.

They make us feel like they are asking us to think of anew through each word and the world is a very beautiful world where there is more beauty in suffering. Experiencing this art form may be purple and allows us to express emotions that are not easy to tell.

FAQS

1. What is emotional sad shayari?

Emotional sad shayari is a form of poetry that expresses deep feelings of pain, heartbreak, loneliness, and lost love through heartfelt words and metaphors.

2. Why is sad shayari so popular in 2025?

In 2025, people connect more with authentic emotions. Sad shayari helps individuals express feelings they struggle to say aloud, especially after heartbreak or emotional loss.

3. Who can relate to broken heart shayari?

Anyone who has experienced love, separation, betrayal, or unfulfilled emotions can relate to broken heart shayari, regardless of age or background.

4. Can sad shayari help heal a broken heart?

Yes, reading or writing sad shayari can be therapeutic. It helps release suppressed emotions and provides comfort by reminding readers they are not alone.

5. Is sad shayari only about love and breakup?

No, sad shayari can also reflect pain from loneliness, memories, unspoken feelings, life struggles, and emotional disappointments beyond romantic relationships.

Similar Posts

Leave a Reply